Monday, November 13, 2017

kya hoga purane 500 or 1000 ke noto ka ? सवाल जिंदा रहा कि इतने सारे पुराने नोटों का आखिर होगा क्या?

पिछले साल 8 नवंबर को देश में नोटबंदी का एलान हुआ था। रातों रात 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए थे। नोट क्या बंद हुए कागज वाले गांधी जी के लिए लोगों की रुसवाई बाहर आ गई। सड़क से लेकर डस्टबिन और नालियों से लेकर नदियों तक में नोट ही नोट दिखाई देने लगे थे। जिन नोटों से लोगों का चाल-चलन नापा जाता था वो खुद चलन से बाहर हो गए थे। सरकार ने नए नोट ला दिए, फैशन के इस दौर में नोटों ने भी रंग बदल लिया, लेकिन सवाल जिंदा रहा कि इतने सारे पुराने नोटों का आखिर होगा क्या?

0 comments:

Post a Comment